मेरी रूह तक गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में ....
वरना यूँ छटपटाना , मेरी आदत तो ना थी.....
.
.
.
ज़माना जब ढूँढे तुझे,
ख़्वाहिश है मेरी,

गुमशुदा तू
मेरी आँखो में मिले...!!
.
.
.
अगर तुझे खुशी मिलती है..
       हमसे बात ना करके तो..
हम दुआ करते हैं कि,,
    आपकी खुशी कभी कम ना हो
.
.
.
ज़िन्दगी में एक तमन्ना ऐसी भी थी..जो पूरी भी नही हुई...अधूरी भी न रही...!!!
.
.
.
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे,
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है !!

Comments